विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2017

CPM सांसद ऋताब्रत बनर्जी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज, सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सांसद ऋताब्रत बनर्जी के खिलाफ दिल्ली के साउथ एवेन्यू थाने के रेप का एक मामला दर्ज किया है.

CPM सांसद ऋताब्रत बनर्जी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज, सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने लगाया आरोप
राज्यसभा सांसद के खिलाफ पहले पश्चिम बंगाल के एक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सांसद ऋताब्रत बनर्जी के खिलाफ दिल्ली के साउथ एवेन्यू थाने के रेप का एक मामला दर्ज किया है. पहले एक महिला की शिकायत पर पश्चिम बंगाल के बालुरघाट थाने में जीरो एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन वारदात दिल्ली में हुई थी इसलिए मामला दिल्ली में ट्रांसफर कर दिया गया.

शिकायत में पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला ने कहा कि उसके साथ दिल्ली में सांसद की कोठी में रेप किया गया. पश्चिम बंगाल में मीडिया से बात करते हुए पीड़िता ने कहा कि उसे न्याय नहीं मिला तो वो खुदकुशी तक कर सकती है. महिला का आरोप है कि सांसद ने शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया है.

पढ़ें: तृणमूल सांसद की पत्नी ने मांगी माफी, कहा, कहानी का है दूसरा पहलू भी

हाल ही में सीपीएम से 3 महीने के लिए निष्काषित से सांसद ऋताब्रत बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में मीडिया से सामने दावा किया कि महिला उन्हें लंबे समय से ब्लैकमेल कर रही है और उनसे 50 लाख रुपए मांग रही है. वह इस बारे में पुलिस में शिकायत भी कर चुके हैं. बनर्जी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण निलंबित किया गया है.

VIDEO: लाइफस्टाइल की वजह से CPM सांसद पार्टी से निलंबित
उधर, दिल्ली पुलिस ने सांसद के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि अभी मामला जीरो एफआईआर के आधार पर दर्ज किया गया है, जल्द ही महिला का बयान भी दर्ज होगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
CPM सांसद ऋताब्रत बनर्जी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज, सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने लगाया आरोप
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com