विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2019

खाद्य मंत्रालय में 15 सितंबर से पूरी तरह बंद होगा प्लास्टिक का इस्तेमाल

केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक के बाद लिया फैसला

खाद्य मंत्रालय में 15 सितंबर से पूरी तरह बंद होगा प्लास्टिक का इस्तेमाल
केंद्रीय खाद्य मंत्रालय में खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने अधिकारियों के साथ बैठक की.
नई दिल्ली:

खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने 15 सितंबर से खाद्य मंत्रालय और उसके अधीन आने वाले सभी सार्वजनिक उपक्रमों में एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.

मंत्रालय में बुधवार को अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक के बाद पासवान ने यह फैसला किया. बैठक में खाद्य सचिव, उपभोक्ता मामलों के सचिव, फूड कार्पोरेशन आफ इंडिया के सीएमडी, ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड्स के डीजी, सेन्ट्रल वेयरहाउस कार्पोरेशन के एमडी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक की मुहिम के तहत इन चीजों पर दो अक्टूबर से लग जाएगी पाबंदी

खाद्य मंत्रालय की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि 15 सितंबर से यह प्रतिबंध सभी तरह की प्लास्टिक के बोतलों और अन्य उत्पादों के इस्तेमाल पर लागू होगा. ये तय किया गया है कि अगले दस दिन में वैकल्पिक व्यवस्था बहाल की जाएगी जिससे लोगों को परेशानी न हो.

Exclusive: ऐसे बनेगा सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत, एनडीटीवी के पास है खास जानकारी

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 25 अगस्त को अपने रेडियो प्रोग्राम "मन की बात" में आम लोगों से आह्वान किया था कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के दिन प्लास्टिक के खिलाफ पूरे देश में एक क्रांति की शुरुआत करें.

VIDEO : सिंगल यूज प्लास्टिक पर 2 अक्टूबर से पाबंदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
खाद्य मंत्रालय में 15 सितंबर से पूरी तरह बंद होगा प्लास्टिक का इस्तेमाल
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com