विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2011

रामलीला मैदान में हजारे समर्थकों का जमावड़ा

New Delhi: अन्ना हजारे के अनशन स्थल रामलीला मैदान में उनके समर्थकों का जमावड़ा शुरू हो गया है, ताकि वे सुबह 10 बजे हजारे का अनशन टूटने के ऐतिहासिक क्षणों के प्रत्यक्ष गवाह बन सकें। करीब चार हजार लोग रात में मैदान में डटे रहे, जबकि अन्य ने सुबह होते ही वहां पहुंचना शुरू कर दिया। गाजियाबाद निवासी रमेश कुमार ने कहा, मैं सुबह पांच बजे चला, क्योंकि मैं यह सुनिश्चित कर लेना चाहता था कि मुझे आगे वाली पंक्ति में बैठने की जगह मिल जाए और मैं अन्ना द्वारा अनशन तोड़े जाने के क्षणों का गवाह बन सकूं। रामलीला मैदान में जश्न का माहौल है। लोग अन्ना हजारे की जीत पर गा रहे हैं और ढोल-नगाड़ों पर थिरक रहे हैं। लखनऊ से आए हजारे के समर्थक विजय गुप्ता ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ आए हैं और ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनकर उन्हें खुशी महसूस हो रही है। उन्होंने नारेबाजी करते हुए कहा, सरकार द्वारा हजारे की मांगें माने जाने से मैं बहुत खुश हूं। हम मजबूत लोकपाल विधेयक चाहते हैं, क्योंकि हर आदमी भ्रष्टाचार से त्रस्त है। इस बीच, रामलीला मैदान के अंदर और इसके आसपास भारी पुलिस दल तैनात कर दिया गया है। लोग झंडे लहरा रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं, जिससे उत्सव जैसा माहौल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
रामलीला मैदान में हजारे समर्थकों का जमावड़ा
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com