विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2011

रामदेव पर हुई कार्रवाई पर केंद्र को नोटिस

New Delhi: रामलीला मैदान से योगगुरु बाबा रामदेव और उनके समर्थकों को जबर्दस्ती बाहर कर देने की कार्रवाई पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस घटना के बारे में केंद्र से जवाब देने को कहा है। न्यायमूर्ति बीएस चौहान और न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अवकाश पीठ ने केंद्रीय गृह सचिव, दिल्ली के मुख्य सचिव, दिल्ली प्रशासन और दिल्ली पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी करते हुए उनसे दो सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। न्यायालय ने उनसे पूछा है कि ऐसी क्या परिस्थितियां थीं, जिनमें लोगों को आधी रात को बल प्रयोग से हटाना पड़ा। मामले की अगली सुनवाई न्यायालय जुलाई के दूसरे सप्ताह में करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाबा रामदेव, सुप्रीम कोर्ट, कार्रवाई