यह ख़बर 28 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

कहीं नहीं भागे हैं बालकृष्ण : रामदेव

खास बातें

  • रामदेव ने बालकृष्ण के सीबीआई से बचने के लिए भागने की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि बालाकृष्ण भागे नहीं हैं, बल्कि पतंजलि योगपीठ में ही मौजूद हैं।
हरिद्वार:

योग गुरु रामदेव ने अपने सहयोगी बालकृष्ण के सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) से बचने के लिए भागने की खबरों का खंडन करते हुए गुरुवार को कहा कि बालाकृष्ण भागे नहीं हैं, बल्कि वह पतंजलि योगपीठ में ही मौजूद हैं। रामदेव ने हरिद्वार में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, बालाकृष्ण पूरी तरह भारतीय हैं और अपनी अंतिम सांस तब भारतीय ही रहेंगे व देश छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। उनके भागने की खबरें बिलकुल बेबुनियाद हैं। बालकृष्ण को शुक्रवार को पेश होने के सीबीआई के आदेश पर उन्होंने कहा, वह देश के करोड़ों लोगों की सेवा के लिए आयुर्वेद से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यों में लगे हुए हैं और उन्हें इस तरह से अचानक पेश होने का आदेश देना गलत है। रामदेव ने कहा कि इस सिलसिले में सीबीआई से और समय की मांग की जाएगी और कानूनी तौर पर उन्हें समय देना होगा। केंद्र सरकार पर उन्हें और बालकृष्ण को बदनाम करने का अभियान चलाने का आरोप लगाते हुए रामदेव ने कहा कि यह सरकार आतंकियों के मुद्दों पर तो नम्र रवैया अपनाती है, लेकिन उनके और बालकृष्ण के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव अपनाती है। योग गुरु ने कहा कि वह आखिरी सांस तक सरकार के इस दमन चक्र का डट कर मुकाबला करेंगे। गौरतलब है कि रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण के कथित फर्जी पासपोर्ट के मामले में सीबीआई उनकी तलाश कर रही है और उन्हें एजेंसी के समक्ष पेश होने का नोटिस जारी किया गया है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com