विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2021

'NCB का BJP से कोई लेना-देना नहीं' : ड्रग्स केस में आर्यन की गिरफ्तारी के बाद उठे सवालों पर केंद्रीय मंत्री

नवाब मलिक के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "एनसीबी एक स्वतंत्र निकाय है. एनसीबी का भाजपा से कोई संबंध नहीं है."

'NCB का BJP से कोई लेना-देना नहीं' : ड्रग्स केस में आर्यन की गिरफ्तारी के बाद उठे सवालों पर केंद्रीय मंत्री
रामदास अठावले का नवाब मलिक को जवाब (फाइल फोटो)
वडोदरा:

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस (Mumbai Cruise Drugs Case) में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को लेकर महाराष्ट्र में सियासत तेज हो गई है. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और बीजेपी के बीच कथित संबंध होने का आरोप लगाया. एनसीपी नेता के आरोपों का खंडन करते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रविवार को कहा कि एंटी ड्रग्स एजेंसी (NCB) एक स्वतंत्र निकाय है और उसकी गतिविधियों का बीजेपी से कोई लेना-देना नहीं है.  

अठावले ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, "एनसीबी एक स्वतंत्र निकाय है. एनसीबी का भाजपा से कोई संबंध नहीं है. जब इसकी (एनसीबी की) गतिविधियों और कामकाज की बात आती है, तो राजनीतिक दल पूरी तरह से असंबंधित और अप्रासंगिक होते हैं. मलिक जानबूझकर भाजपा पर झूठे आरोप लगा रहे हैं. एनसीबी अपना काम सही ढंग से कर रही है."

नवाब मलिक ने शनिवार को आरोप लगाया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की मुंबई इकाई के जोनल डायरेक्टर और बीजेपी नेताओं के बीच संबंध हैं. उन्होंने कहा, "हमें लगता है कि समीर वानखेड़े और बीजेपी नेताओं के बीच कुछ बातचीत हुई है."

मलिक ने दावा किया, "मुंबई तट के पास क्रूज शिप में छापे के बाद एनसीबी के समीर वानखेड़े ने कहा कि था कि 8 से 10 लोगों को हिरासत में लिया गया. लेकिन सच यह है कि 11 लोगों को हिरासत में लिया गया था. बाद में तीन लोगों- ऋषभ सचदेवा, प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला- को छोड़ दिया गया." 

मलिक ने सवाल किया कि एनसीबी ने किसके निर्देश पर उन तीन लोगों को रिहा किया जब क्रूज जहाज पर छापे के बाद कुल 11 लोगों को हिरासत में लिया गया था. 

वीडियो: ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी एक सियासी मुद्दा बनी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com