विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2020

NRC पर बोले रामविलास पासवान, कहा- पीएम मोदी के बयान पर भरोसा रखें जनता

पासवान ने कहा, "हम लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि एनआरसी की कहीं कोई चर्चा नहीं है और इस मसले पर लोगों को प्रधानमंत्री के बयान पर विश्वास रखना चाहिए. प्रधानमंत्री ने खुलेआम कह दिया है कि एनआरसी का कहीं कोई प्रश्न नहीं है."

NRC पर बोले रामविलास पासवान, कहा- पीएम मोदी के बयान पर भरोसा रखें जनता
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) के मसले पर लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के बयान पर भरोसा करना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस समय NRC का कोई मसला नहीं है. पासवान ने कहा, "हम लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि एनआरसी की कहीं कोई चर्चा नहीं है और इस मसले पर लोगों को प्रधानमंत्री के बयान पर विश्वास रखना चाहिए. प्रधानमंत्री ने खुलेआम कह दिया है कि एनआरसी का कहीं कोई प्रश्न नहीं है." नए साल के आगाज पर उन्होंने लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि भारत एक बगीचा है, जिसमें हर तरह के फूल हैं, हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आदि ये फूल हैं और सब फूल को खिलने का मौका मिले. उन्होंने कहा कि इस देश में किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा.

CAA Protest: असम में प्रदर्शनकारियों ने सीएम सर्बानंद सोनोवाल को दिखाए काले झंडे, देखें VIDEO

पासवान ने कहा, 'जिसका जो अधिकार है वह अक्षुण्ण रहेगा. कोई किसी के अधिकार को छीन नहीं सकता है, जो मुसलमान भाई हमारे देश में हैं वो हमारे हैं. दलित हों या किसी भी जाति के लोग हों, जब तक हमलोग हैं, सरकार है, संविधान है, कोई किसी के ऊपर अंगुली नहीं उठा सकता है.' उन्होंने कहा, 'बुधवार को)भी हमारी गृहमंत्री से बातचीत हुई है. प्रधानमंत्री से भी बातचीत होती है. इस संदर्भ में पूरी तरह से आश्वस्त करना चाहते हैं कि NRC का फिलहाल कोई मसला नहीं है.'

CAA पर कई राज्यों की ना-नुकुर को लेकर बोले रविशंकर प्रसाद, 'संसद से पारित कानूनों को लागू करना...'

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को लेकर भी भ्रम नहीं फैलाना चाहिए. पासवान ने कहा, 'हम आश्वस्त करना चाहते हैं कि चाहे हमारे मुसलमान भाई हों, चाहे दलित हों, पिछड़ी जाति के लोग हों, चाहे आदिवासी हों, किसी भी जाति के लोग हों उनके साथ भेदभाव नहीं होगा.' रामविलास पासवान ने इससे पहले अपने दिवंगत छोटे भाई और पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान की जयंती पर उन्हें याद किया. उन्होंने भावुक होकर कहा, 'ऐसा लगता है रामचंद्र कहीं न कहीं है और वही सारा कुछ कर रहा है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस
NRC पर बोले रामविलास पासवान, कहा- पीएम मोदी के बयान पर भरोसा रखें जनता
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Next Article
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com