रामविलास पासवान (फाइल फोटो)
केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मंत्री तथा लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) प्रमुख रामविलास पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की तारीफ करते हुए कहा कि मांझी, अपने पूर्ववर्ती नीतीश कुमार से अच्छा काम कर रहे हैं।
पासवान ने कहा कि जिस जाति से मांझी आते हैं, वहां से कोई एसपी और डीएम तक नहीं बनता, ऐसे में मांझी का सीएम बनना बड़ी बात है।
पासवान ने पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मांझी को बदनाम कर नीतीश फिर से सीएम बनना चाहते हैं।
गौरतलब है कि अपने बयानों को लेकर हमेशा विवादों में रहने वाले मांझी आजकल विपक्ष के अलावा अपनी पार्टी के नेताओं के भी निशाने पर हैं। ऐसे समय में पासवान का यह बयान उन्हें जरूर सुकून का अहसास कराएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं