विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2018

जरूरत पड़ी तो बीजेपी की सरकार बनाने के लिए मायावती से बातचीत को तैयार हूं : रामदास अठावले

सपा और बसपा के मिल जाने से उत्तर प्रदेश में वोटों का अंकगणित बदल गया है और दोनों पार्टियों का वोटबैंक बीजेपी पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है.

जरूरत पड़ी तो बीजेपी की सरकार बनाने के लिए मायावती से बातचीत को तैयार हूं : रामदास अठावले
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ( फाइल फोटो )
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केंद्र में मंत्री हैं रामदास अठावले
महाराष्ट्र में दलित नेता के तौर पर पहचान
मायावती से बातचीत के लिए तैयार
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में मायावती और अखिलेश के बीच होने जा रहे गठबंधन से बीजेपी के साथ-साथ उसके सहयोगी दल भी खासे परेशान दिख रहे हैं. केंद्र सरकार में मंत्री और आरपीआई के नेता रामदास अठावले ने कहा है कि वो अभी से योजना बना रहे हैं कि जरूरत पड़ी तो बीजेपी की सरकार बनाने के लिए मायावती से बातचीत को तैयार हैं. यह बात तो हर कोई जानता है कि केंद्र में सरकार बनाने के लिए उत्तर प्रदेश से ज्यादा से ज्यादा सीटें जरूरी हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 80 में से 71 सीटें जीती थीं.

बीजेपी को घेरने के लिए लंबी और मोटी रस्सी बनाने में जुटीं ममता बनर्जी

लेकिन सपा और बसपा के मिल जाने से उत्तर प्रदेश में वोटों का अंकगणित बदल गया है और दोनों पार्टियों का वोटबैंक बीजेपी पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. इसका नतीजा गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में देख जा चुका है.

वीडियो : मायावती की अपील-गैर बीजेपी दल एक हों

वहीं राज्यसभा चुनाव में मिली 9वीं सीट पर हार के बाद मायावती ने खुलकर ऐलान किया है सपा-बसपा का गठबंधन अटूट है और यह 2019 तक जारी रहेगा. बीजेपी की कोशिश है कि यह गठबंधन किसी तरह से न होने पाए. फिलहाल बीजेपी इस कोशिश में सफल होते नहीं दिखाई दे रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com