गणतंत्र दिवस की तैयारी की झांकी
नई दिल्ली:
दिल्ली के राजपथ पर 26 जनवरी 69वां गणतंत्र दिवस परेड की सारी तैयारियां पुरी हो चुकी है. इस बार की परेड करीब 90 मिनट तक चलेगी. इसमें देश की सैन्य ताकत और सांस्कृतिक विरासत दोनों एक साथ दिखेंगे. आसियान देशों के 10 राष्ट्र प्रमुख इस बार मेहमान होंगे और इसलिए परेड में उनका झंडा, उनकी संस्कृति भी दिखेगी. शुक्रवार को सुबह 10 बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक राजपथ पर ऐसा लगेगा कि पूरा देश अपनी ख़ूबसूरती के साथ राजपथ पर उतर आया है.
पहली बार आसियान के दस देश के प्रमुख हमारे मेहमान हैं इस बार उनके झंडे को भी खास सम्मान मिल रहा है. इसके बाद कदम ताल करते दिखेंगे सेना के जांबाज़ और उनके साथ होंगे में मार्शल धुन बजाते सेना के बैंड.
इन सबके साथ भारत की सैन्य ताकत टी-90 टैंक भी दिखेगी तथा देश में ही बनी लंबी दूरी तक मार करने वाली डीआरडीओ की निर्भय मिसाइल भी होगी. नौसेना भी अपने विमानवाहकपोत विक्रांत के साथ नज़र आएगी. वहीं, वायुसेना की झांकी में स्वदेशी का दमखम दिखेगा.
विदेश मंत्रालय की ओर से आसियान देशों पर केंद्रित दो झांकियां दिखेंगी. इसमें शिक्षा से लेकर संस्कृति के साथ-साथ धर्म व व्यापार की झलक भी नज़र आएगी. 20 साल बाद चीन सीमा पर रखवाली करने वाले आईटीबीपी के हिमवीर झांकी में भी दिखेंगे. साथ में अलग अलग राज्यों और केन्द्रीय मंत्रालयों की 23 झाकियों में समूचा हिंदुस्तान दिखेगा.
इनमें संस्कति के आयाम से लेकर सरकारी नीतियों की झलक होगी. पहली बार राजपथ पर हिंदुस्तान की बदली हुई महिला शक्ति भी दिखेगी. बीएसएफ़ की लड़कियों की बाइकर्स टीम सीमा भवानी अपने हैरतअंगेज कारनामें से दर्शकों को रोमांचित कर देगी. मोटर साइकिल पर एक से बढ़कर एक करतब देखने को मिलेंगे.
अंत में वायुसेना के लड़ाकू विमानों के साथ ट्रांसपोर्ट विमानों की फ्लाई पास्ट होगी. हमेशा की तरह देश का बेहतरीन सुखोई लड़ाकू विमान के हवाई करतब से दर्शकों का उत्साह देखते ही बनेगा. गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस परेड राजपथ पर देश की सैन्य ताकत और सांस्कृतिक विरासत ने जो समा बांधा उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 26 जनवरी को नजारा कैसा मनमोहक और अनूठा होगा.
यहां और देखें गणतंत्र दिवस की तैयारियों की खूबसूरत तस्वीरें-
7.
8.
9.
10.
11.
12.
13.
14.
15.
16.
17.
18.
19.
20.
VIDEO: गणतंत्र दिवस पर पहली बार आसियान देशों की झांकी
पहली बार आसियान के दस देश के प्रमुख हमारे मेहमान हैं इस बार उनके झंडे को भी खास सम्मान मिल रहा है. इसके बाद कदम ताल करते दिखेंगे सेना के जांबाज़ और उनके साथ होंगे में मार्शल धुन बजाते सेना के बैंड.
इन सबके साथ भारत की सैन्य ताकत टी-90 टैंक भी दिखेगी तथा देश में ही बनी लंबी दूरी तक मार करने वाली डीआरडीओ की निर्भय मिसाइल भी होगी. नौसेना भी अपने विमानवाहकपोत विक्रांत के साथ नज़र आएगी. वहीं, वायुसेना की झांकी में स्वदेशी का दमखम दिखेगा.
विदेश मंत्रालय की ओर से आसियान देशों पर केंद्रित दो झांकियां दिखेंगी. इसमें शिक्षा से लेकर संस्कृति के साथ-साथ धर्म व व्यापार की झलक भी नज़र आएगी. 20 साल बाद चीन सीमा पर रखवाली करने वाले आईटीबीपी के हिमवीर झांकी में भी दिखेंगे. साथ में अलग अलग राज्यों और केन्द्रीय मंत्रालयों की 23 झाकियों में समूचा हिंदुस्तान दिखेगा.
इनमें संस्कति के आयाम से लेकर सरकारी नीतियों की झलक होगी. पहली बार राजपथ पर हिंदुस्तान की बदली हुई महिला शक्ति भी दिखेगी. बीएसएफ़ की लड़कियों की बाइकर्स टीम सीमा भवानी अपने हैरतअंगेज कारनामें से दर्शकों को रोमांचित कर देगी. मोटर साइकिल पर एक से बढ़कर एक करतब देखने को मिलेंगे.
अंत में वायुसेना के लड़ाकू विमानों के साथ ट्रांसपोर्ट विमानों की फ्लाई पास्ट होगी. हमेशा की तरह देश का बेहतरीन सुखोई लड़ाकू विमान के हवाई करतब से दर्शकों का उत्साह देखते ही बनेगा. गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस परेड राजपथ पर देश की सैन्य ताकत और सांस्कृतिक विरासत ने जो समा बांधा उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 26 जनवरी को नजारा कैसा मनमोहक और अनूठा होगा.
यहां और देखें गणतंत्र दिवस की तैयारियों की खूबसूरत तस्वीरें-
7.
8.
9.
10.
11.
12.
13.
14.
15.
16.
17.
18.
19.
20.
VIDEO: गणतंत्र दिवस पर पहली बार आसियान देशों की झांकी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं