
नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को राजौरी गार्डन क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार के लिए रोड-शो किया.
नई दिल्ली:
दिल्ली की राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर रविवार को होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. शुक्रवार को यहां पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने रोड-शो करके कांग्रेस के उम्मीदवार का प्रचार किया. हालांकि यह केवल एक उपचुनाव है लेकिन कांग्रेस को लगता है कि अगर उसने यह एक विधानसभा सीट जीत ली तो इससे दिल्ली में अपनी वापसी का संदेश दे सकेगी. यही कारण है कि पार्टी इस सीट पर पूरी ताकत लगा रही है.
कांग्रेस ने मीनाक्षी चंदीला को अपना उम्मीदवार बनाया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन के साथ यहां रोड-शो के दौरान कहा कि 'इंसाफ का तराजू उठाकर एक सेवक को जिताना है. एक पैराशूटर है दूसरा ग्रास रूटर है. हर जगह चंदीला साहब जैसे वर्कर नहीं होते.'
राजौरी गार्डन सिख-पंजाबी बहुल सीट है. इस पर रविवार नौ अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 13 अप्रैल को आएंगे. इसका सीधा मनोवैज्ञानिक असर 23 अप्रैल को होने वाले नगर निगम चुनाव पर पड़ सकता है.
कांग्रेस ने मीनाक्षी चंदीला को अपना उम्मीदवार बनाया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन के साथ यहां रोड-शो के दौरान कहा कि 'इंसाफ का तराजू उठाकर एक सेवक को जिताना है. एक पैराशूटर है दूसरा ग्रास रूटर है. हर जगह चंदीला साहब जैसे वर्कर नहीं होते.'
राजौरी गार्डन सिख-पंजाबी बहुल सीट है. इस पर रविवार नौ अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 13 अप्रैल को आएंगे. इसका सीधा मनोवैज्ञानिक असर 23 अप्रैल को होने वाले नगर निगम चुनाव पर पड़ सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं