विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2016

राजनाथ का कश्मीर दौरा, कांग्रेस ने कहा- उम्मीद है अब प्रदर्शनकारियों पर पैलेट गन का इस्तेमाल नहीं होगा

राजनाथ का कश्मीर दौरा, कांग्रेस ने कहा- उम्मीद है अब प्रदर्शनकारियों पर पैलेट गन का इस्तेमाल नहीं होगा
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कांग्रेस ने कश्मीर में स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह घाटी के अपने दौरे के दौरान विश्वास बहाली उपाय के साथ ही यह भी घोषणा करेंगे कि प्रदर्शनकारियों पर अब 'पैलेट गन' का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि उन्हें और उनकी सरकार को कश्मीर के लोगों की चिंता नहीं है, क्योंकि जब मुद्दे पर चर्चा हो रही थी वह न तो लोकसभा और न ही राज्यसभा में ही मौजूद थे।

आजाद ने कहा, 'अब 16 दिन बाद गृह मंत्री कश्मीर गए हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वह कश्मीर के लोगों के सामने घोषणा करेंगे कि अब से कश्मीर में पैलेट गन का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।' उन्होंने कहा, 'मैं यह भी उम्मीद करता हूं कि गृह मंत्री विश्वास बहाली उपाय शुरू करेंगे, ताकि कश्मीर के लोग एक बार फिर केंद्र और राज्य सरकारों में विश्वास जताएं।'

आजाद ने कहा कि कश्मीर में स्थिति 'गंभीर चिंता' का विषय थी जो हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद हुई हिंसा से प्रभावित थी। उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, 'कश्मीर मुद्दे पर राज्यसभा और लोकसभा में चर्चा हुई, लेकिन उन्होंने उनमें से किसी में भी हिस्सा नहीं लिया जो यह दिखाता है कि कश्मीर के लोगों की सरकार और प्रधानमंत्री को कितनी चिंता है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्मीर हिंसा, राजनाथ सिंह, कश्मीर झड़प, बुरहान वानी, कांग्रेस, गुलाम नबी आजाद, Kashmir Violence, Rajnath Singh, Congress, Ghulam Nabi Azad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com