लोकसभा में एसपीजी संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के हत्यारे नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) को देशभक्त बताए जाने पर सियासी पारा बढ़ गया है. विपक्षी दल तो उनका विरोध कर रही रहे हैं लेकिन अब वे अपनी ही पार्टी के नेताओं के निशाने पर आ गई हैं. गुरुवार को लोकसभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर कोई नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताता है, तो हमारी पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है. महात्मा गांधी हमारे लिए आदर्श हैं, वह हमारे पथ प्रदर्शक हैं और हमेशा रहेंगे. उन्होंने कहा कि नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाली सोच समाप्त होनी चाहिए.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ''नाथू राम गोडसे को देशभक्त कहना तो दूर, उन्हें देशभक्त मानने की सोच का भी हमारी पार्टी निंदा करती है. महात्मा गांधी की विचारधारा हमेशा प्रासंगिक थी, है और रहेगी.''
नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहे जाने की बात तो दूर हम उन्हें देशभक्त मानने की सोच को ही condemn करते हैं।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 28, 2019
महात्मा गांधी हम लोगों के आदर्श हैं।वे पहले भी हमारे मार्गदर्शक थे और भविष्य में भी मार्गदर्शक रहेंगे।
उनकी विचारधारा उस समय भी प्रासंगिक थी, आज भी है और आगे भी रहेगी। pic.twitter.com/WH6y09VOVt
सदन की कार्यवाही आरंभ होने के बाद सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रज्ञा के विवादित बयान का मुद्दा उठाया और कहा कि यह सदन इस तरह के बयानों की अनुमति कैसे दे सकता है. इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि टिप्पणी को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है और ऐसी स्थिति में इस पर सदन के भीतर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है. इसके बाद कड़ी आपत्ति जताते हुए कांग्रेस के सभी सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर दिया.
बता दें कि नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान को लेकर प्रज्ञा सिंह ठाकुर का राजनैतिक दुनिया के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी इसका जमकर विरोध हो रहा है. बुधवार को लोकसभा सदन (Loksabha) में द्रमुक सदस्य ए राजा ने चर्चा में भाग लेते हुए नकारात्मक मानसिकता को लेकर गोडसे (Nathuram Godse) का उदाहरण दिया, जिस पर प्रज्ञा अपने स्थान पर खड़ी हो गईं और कहा कि 'देशभक्तों का उदाहरण मत दीजिए'. इससे पहले भी प्रज्ञा सिंह नाथुराम गोडसे को देशभक्त बता चुकी हैं, जिसे लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया था. इसके अलावा कुछ दिनों पहले ही भोपाल से BJP की सांसद साध्वी ठाकुर (Pragya Singh Thakur) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को राष्ट्रपिता की जगह राष्ट्रपुत्र बताया था.
VIDEO: नाथूराम गोडसे पर टिप्पणी करने पर रक्षा समिति से हटा प्रज्ञा ठाकुर का नाम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं