राजनाथ ने 5 मुख्यमंत्रियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि बैठक का लक्ष्य पूरी सीमा की सुरक्षा के लिए मंत्रालय और पांचों राज्यों के बीच समन्वय को मजबूत करना है. गृह मंत्री शुक्रवार से सिक्किम के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. 

राजनाथ ने 5 मुख्यमंत्रियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

खास बातें

  • गृह मंत्री शुक्रवार से सिक्किम के तीन दिवसीय दौरे पर हैं.
  • राज्यों-आईटीबीपी) के बीच समन्वय के मुद्दों पर चर्चा की गई
  • गृह मंत्री नाथुला दर्रे और आईटीबीपी की एक सीमा चौकी का दौरा करेंगे
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को चीन की सीमा से सटे पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पहली सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (जम्मू एवं कश्मीर), वीरभद्र सिंह (हिमाचल प्रदेश), त्रिवेंद्र सिंह रावत (उत्तराखंड), पवन कुमार चामलिंग (सिक्किम) और पेमा खांडू (अरुणाचल प्रदेश) ने हिस्सा लिया.

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि बैठक का लक्ष्य पूरी सीमा की सुरक्षा के लिए मंत्रालय और पांचों राज्यों के बीच समन्वय को मजबूत करना है. गृह मंत्री शुक्रवार से सिक्किम के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. 

अधिकारी ने कहा कि बैठक में गृह मंत्रालय द्वारा किए गए सीमा के बुनियादी ढांचे से जुड़े कार्य, सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम और राज्यों तथा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के बीच समन्वय के मुद्दों पर चर्चा की गई. राजनाथ शनिवार को भारत-चीन सीमा पर तैनात जवानों से मिलने के लिए नाथुला र्दे और आईटीबीपी की एक सीमा चौकी का दौरा करेंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com