विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2015

राजनाथ ने पूर्वोत्तर में केंद्रीय बलों की तैनाती में कमी की पैरवी की

राजनाथ ने पूर्वोत्तर में केंद्रीय बलों की तैनाती में कमी की पैरवी की
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
गुवाहाटी: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वोत्तर में सुधरे सुरक्षा हालात को देखते हुए केंद्रीय बलों की तैनाती में कमी की पैरवी की है।

राजनाथ सिंह ने शनिवार को पूर्वोत्तर के मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में कहा, सुरक्षा परिदृश्य में सुधार के मद्देनजर इस क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती की समीक्षा करने की जरूरत है। मौजूदा समय में तैनाती उस समय के मुकाबले अधिक है, जब उग्रवाद अपने चरम पर था।

उन्होंने कहा, मैं माननीय मुख्यमंत्रियों से आग्रह करना चाहूंगा कि वे इन राज्यों में केंद्रीय शस्त्र पुलिस बल की तैनाती का वास्तविक ऑडिट कराएं। बहरहाल, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जरूरत पड़ने पर केंद्रीय बलों की तैनाती में आपके प्रयास में मदद मिलेगी।

गृह मंत्री ने यह भी कहा कि बीते कुछ सालों में राज्य में पुलिस बलों को काफी मजबूत किया गया है। उनके साथ गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू भी थे। राजनाथ सिंह ने पूर्वोत्तर के मुख्यमंत्रियों को विकास पर ध्यान केंद्रित करके सुरक्षा हालात में सुधार के लिए उनके प्रयासों के लिए बधाई दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनाथ सिंह, पूर्वोत्तर राज्य, असम, केंद्रीय बल, Rajnath Singh, North-East States, Assam, Central Forces
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com