विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2019

आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक के लिए बैंकाक पहुंचे राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ‘एडीएमएम प्लस’ की बैठक में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को बैंकाक पहुंचे जहां आसियान देशों और आठ अन्य देशों के रक्षा मंत्री इकट्ठा होंगे और सुरक्षा सहयोग को आग ले जाने के तौर तरीकों पर चर्चा करेंगे.

आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक के लिए बैंकाक पहुंचे राजनाथ सिंह
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह- (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ‘एडीएमएम प्लस' की बैठक में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को बैंकाक पहुंचे जहां आसियान देशों और आठ अन्य देशों के रक्षा मंत्री इकट्ठा होंगे और सुरक्षा सहयोग को आग ले जाने के तौर तरीकों पर चर्चा करेंगे. एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘राजनाथ सिंह आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक ‘मीटिंग प्लस' (एडीएमएम प्लस) तथा रक्षा एवं सुरक्षा 2019 प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के आज बैंकाक पहुंचे.''

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा- हम मुंहतोड़ जवाब देने में देरी नहीं करेंगे

राजनाथ सिंह का रविवार को थाईलैंड के बैंकॉक में ‘एडीएमएम प्लस' बैठक में शिरकत करने का कार्यक्रम है. ‘एडीएमएम प्लस' बैठक के एजेंडे के तहत सिंह म्यामांर के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल सीन विन के साथ मिलकर ‘हैंडबुक ऑन मिलिट्री मेडिसीन फोर आसियान (दक्षिणपूर्व एशियाई देशों का संघ)' भी जारी करेंगे.''

अब सैनिक स्कूलों में लड़कियां भी पढ़ सकेंगी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी मंजूरी

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘इस बैठक में हिस्सा लेने वाले कई देशों के रक्षा मंत्रियों के साथ सिंह की द्विपक्षीय बैठक की भी योजना है.'' आसियान के दस देशों के अलावा जापान, अमेरिका, चीन जैसे आठ देश भी अधिक व्यावहारिक रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए इस बैठक में भाग लेंगे. विज्ञप्ति के अनुसार सिंह इस यात्रा के दौरान थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान -ओ-चा से शिष्टाचार भेंट भी करेंगे.

Video: मैं सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करता हूं: राजनाथ सिंह

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक के लिए बैंकाक पहुंचे राजनाथ सिंह
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com