राजनाथ सिंह के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 4 सितंबर को करेगा कश्मीर का दौरा

राजनाथ सिंह के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 4 सितंबर को करेगा कश्मीर का दौरा

गृहमंत्री राजनाथ सिंह... (फाइल फोटो)

खास बातें

  • प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे
  • आतंकी बुरहान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से तनाव
  • प्रतिनिधिमंडल विभिन्न तबकों से बात करेगा
नई दिल्ली:

गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 4 सितंबर को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगा. उम्मीद है कि घाटी में शांति स्थापित करने के प्रयासों के तहत प्रतिनिधिमंडल विभिन्न तबकों के लोगों से बातचीत करेगा.

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल 4 सितंबर को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगा और गृहमंत्री इसका नेतृत्व करेंगे.

कश्मीर घाटी में शांति कायम करने के प्रयासों के तहत प्रतिनिधिमंडल के विभिन्न तबकों के लोगों और संगठनों से मिलने की उम्मीद है. सेना द्वारा हिज्बुल मुजाहिदीन के शीर्ष आतंकवादी बुरहान वानी को मुठभेड़ में ढेर किए जाने के बाद से घाटी में हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

गृहमंत्री की कल भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह के साथ एक घंटे तक बैठक हुई थी. गृहमंत्री ने उनके साथ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के तौर तरीकों पर चर्चा की थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com