नई दिल्ली:
संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव शुक्ला एक विवाद में फंस गए हैं। उन्होंने राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन से दिनभर के लिए सदन स्थगित करने को कहा। उनकी यह बात राज्यसभा टीवी के कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
वहीं, शाम को इस मसले पर सफाई देते हुए राजीव शुक्ला का कहना है कि यह आम बात है। सांसद अपनी राय उपसभापति को दे सकते हैं और यह सदन के अध्यक्ष पर निर्भर करता है कि वह उसे स्वीकार करता है या नहीं। कुछ यही बात उपसभापति पीजे कुरियन ने भी कही। उन्होंने बताया कि आज तमाम सदस्य अपनी सलाह देने के लिए आए थे।
वहीं, शाम को इस मसले पर सफाई देते हुए राजीव शुक्ला का कहना है कि यह आम बात है। सांसद अपनी राय उपसभापति को दे सकते हैं और यह सदन के अध्यक्ष पर निर्भर करता है कि वह उसे स्वीकार करता है या नहीं। कुछ यही बात उपसभापति पीजे कुरियन ने भी कही। उन्होंने बताया कि आज तमाम सदस्य अपनी सलाह देने के लिए आए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Rajiv Shukla In Trouble, Rajiv Shukla Directs Deputy Chairman, उपसभापति को निर्देश, राजीव शुक्ला का निर्देश