विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2011

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर बम की अफवाह

New Delhi: व्यस्त राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार को उस वक्त दहशत मच गई जब किसी ने पुलिस को फोन कर के कहा कि स्टेशन को बम से उड़ा दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को यह कॉल अपराह्न करीब दो बज कर 51 मिनट पर मिला जिसमें दावा किया गया था कि एक बम स्टेशन के अंदर रख दिया गया है। इस कॉल के बाद अपराह्न तीन बज कर 12 मिनट पर स्टेशन के सभी प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए। उल्लेखनीय है कि यह व्यस्तम मेट्रो स्टेशन में से एक है और यहां हर दिन पांच लाख लोगों का आवागमन होता है। अधिकारियों ने कहा, बम निरोधक दस्ता अपराह्न तीन बज कर 12 मिनट पर स्टेशन पहुंच गया जिसके बाद स्टेशन में किसी को प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई। अधिकारियों ने बताया, अभी खोज जारी है। बहरहाल, मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो परिचालन सामान्य रूप से हुआ और लोगों को व्यस्त मेट्रो स्टेशन पर गाड़ियां बदलने की इजाजत दी गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजीव, मेट्रो, बम, Rajiv, Metro, Bomb