आतंकवाद आज के समय में पूरे विश्व में सबसे बड़ी समस्या है, इससे निपटने के लिए भारत में 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस (Anti Terrorism Day) मनाया जाता है. भारत में राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की हत्या के कारण 21 मई को ही आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है.
दरअसल, 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक रैली के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या (Rajiv Gandhi death Anniversary) कर दी गई थी. राजीव गांधी जिस समय रैली को संबोधित कर रहे थे उसी दौरान एक महिला अपने शरीर पर विस्फोटक लगाकर आई. वह राजीव गांधी के पैर छूने के लिए जैसे ही झुकी तेज धमाका हुआ और राजीव गांधी समेत 25 लोगों की मौत हो गई.
लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद नई सरकार को लेने होंगे ये अहम फैसले: अमेरिकी विशेषज्ञ
मानव बंम बनकर आई इस महिला के तार आतंकवादी संगठन एलटीटीई (LTTE या Liberation Tigers of Tamil Eelam) से बताया गया.
इस वजह से हर साल 21 मई को आतंकवाद की समाज विरोधी कार्यों से लोगों को अवगत कराने के लिए एंटी टेररिज़्म डे (Anti Terrorism Day) मनाया जाता है. इस दिन सरकारी संस्थानों और दफ्तरों में शांति का संदेश फैलाया जाता है. साथ ही देश में आतंकवाद से होने वाले खतरों और नुकसानों के बारे में लोगों को जागरुक किया जाता है.
ऐश्वर्या राय के 'मीम' विवाद पर महिला आयोग ने भेजा नोटिस, विवेक ओबेरॉय बोले- 'माफी किसलिए?'
वहीं, आतंकवाद की वजह से अपनी जान गंवाने वाले तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी को पीएम मोदी (PM Modi) से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष और उनके बेटे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर याद किया. इसके साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने ट्विटर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पिता हरिवंश राय बच्चन की एक कविता (Harivansh Rai Bachchan Poem) को शेयर कर अपने पिता राजीव गांधी को याद किया.
You will always be my hero. pic.twitter.com/LYPciCD234
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 21, 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं