विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2013

राजस्थान में ट्रक से टकराई वैन, 10 की मौत

जयपुर: राजस्थान के सीकर जिले के रींगस थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के मारुति वैन और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार जयपुर से खडेंला जा रही मारुति वैन सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।

हादसे में वैन में सवार लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोगों ने अस्पताल ले जाते समय या उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं, पांच बच्चे शामिल हैं। सभी मृतक एक ही परिवार के थे।

जिला प्रशासन ने मृतकों के आश्रितों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत नाजुक बताई जाती है। पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजस्थान सड़क हादसा, ट्रक हादसा, जयपुर-सीकर हाइवे, Rajasthan Road Accident, Car Accident