विज्ञापन
This Article is From May 09, 2020

Coronavirus: तीन दिन की बच्ची ने दी COVID-19 को मात दी, स्वस्थ होकर घर लौटी

Coronavirus: 16 अप्रैल को जन्मी बच्ची 19 अप्रैल को संक्रमित पाई गई, स्वस्थ होने पर आठ मई को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, मां भी संक्रमण से मुक्त हुई

Coronavirus: तीन दिन की बच्ची ने दी COVID-19 को मात दी, स्वस्थ होकर घर लौटी
प्रतीकात्मक फोटो.
जयपुर:

Rajasthan Coronavirus News: राजस्थान के नागौर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई तीन दिन की बच्ची को शुक्रवार को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. देश में यह अपने तरह का संभवत: पहला मामला था जिसमें तीन दिन की बच्ची कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई थी. बच्ची अब 22 दिन की है.

नागौर के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी शीशराम चौधरी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जिले के बासनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती एक महिला ने 16 अप्रैल को एक बच्ची को जन्म दिया. उसके मां व पिता सहित बाकी पूरा परिवार क्योंकि पहले ही संक्रमित था इसलिए उसका सैंपल लिया गया और 19 अप्रैल को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई यानी वह भी संक्रमित पाई गई. इसके बाद मां व बेटी को नागौर के जिला चिकित्सालय में रैफर कर इलाज किया गया.

उन्होंने बताया कि बच्ची की दो रिपोर्ट लगातार ''निगेटिव'' आई. दूसरी रिपोर्ट 23 अप्रैल को निगेटिव आ गई लेकिन चूंकि मां संक्रमित थी इसलिए उसे अलग रखा गया. इसके बाद मां की दूसरी रिपोर्ट भी बृहस्पतिवार को ''निगेटिव'' आई. चौधरी ने शुक्रवार को बच्ची जो इस समय 22 दिन की है उसे उसकी मां को सौंपा. इन दोनों, मां बेटी को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

बासनी नागौर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का हॉटस्पाट था जहां 106 संक्रमित पाए गए. इनमें से 20 लोगों को ठीक होने के बाद शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई. अब इस गांव से केवल 15 संक्रमित ही बचे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com