विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2012

झुंझुनू : टीचर की पिटाई से बच्चे के कान का पर्दा फटा

झुंझुनू: झुंझुनू के एक स्कूल में शिक्षक ने बच्चे को इस तरह मारा कि उसके कान का परदा फट गया। बच्चे के घरवालों ने स्कूल और शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। लेकिन बच्चे के भविष्य पर सवाल खड़ा हो गया है।

बताया जा रहा है कि 10 साल का बच्चा शनिवार को रोता हुआ घर लौटा था। ये वाक्या झुंझुनू के रवि इंडियन स्कूल का है।
घरवालों का कहना है कि यह बच्चा सेना मे जाना चाहता है और रवि इंडियन स्कूल में इसकी तैयारी कराई जाती है। लेकिन अब इस चोट ने बच्चे के भविष्य पर सवालिया निशान लगा दिया है।

हालांकि स्कूल इस वाक्ये से इनकार कर रहा है। रवि इंडियन स्कूल के हेडमास्टर सुभाष चंद्र का कहना है कि यह आरोप झूठे हैं।

घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षक अनिल कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ravi Indian School, Rajasthan, Jhunjhunu, Boy Beaten, बच्चे की पिटाई, रवि इंडियन स्कूल, राजस्थान, झुंझुनू