
कार में मिले दो शव...
जयपुर:
जयपुर के जगतपुरा इलाक़े में एक कार से एटीएस के एडिशनल एसपी आशीष प्रभाकर का शव बरामद हुआ है. कार में एडिशनल एसपी के साथ एक महिला का शव भी मिला है हालांकि मृत महिला की पहचान अभी नहीं हुई है. कार से एडिशनल एसपी का सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी से माफी की बात लिखी है. दोनों अलग-अलग रह रहे थे.
बताया गया है आशीष प्रभाकर एटीएस में कोई संवेदनशील केस पर काम नहीं कर रहे थे और एटीएस में उनकी नियुक्ति एक महीने पहले ही हुई थी. उन्हें प्रशासनिक कार्य दिया गया था. गुरुवार को वह शाम 5 बजे वह ऑफिस से निकल गई थे. ऐसा लगता है कि यह घटना देर रात हुई.
बताया गया है आशीष प्रभाकर एटीएस में कोई संवेदनशील केस पर काम नहीं कर रहे थे और एटीएस में उनकी नियुक्ति एक महीने पहले ही हुई थी. उन्हें प्रशासनिक कार्य दिया गया था. गुरुवार को वह शाम 5 बजे वह ऑफिस से निकल गई थे. ऐसा लगता है कि यह घटना देर रात हुई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं