
जयपुर:
राजस्थान में कल 80 फुट गहरे बोरवेल में फंसे बच्चे को बचाया नहीं जा सका। बच्चे का शव आज निकाला गया, जिसे पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला थाना क्षेत्र में कल रात अनिल (3 वर्ष) अपने पिता के साथ कपास के खेत में जाते समय बोरवेल में गिर गया था। जिला प्रशासन ने बच्चे को निकालने के लिये कल रात ही प्रयास शुरू कर दिये थे, लेकिन बच्चे को सुरक्षित नहीं निकाला जा सका। पुलिस ने बताया कि बच्चे की मौत पानी में डूबने की वजह से हुई है।
गौरतलब है कि गत सप्ताह राजस्थान के दौसा जिले में बोरवेल में तीन साल की ज्योति गिर गई थी जिसे जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन दल, सेना और ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया था।
पुलिस के अनुसार, हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला थाना क्षेत्र में कल रात अनिल (3 वर्ष) अपने पिता के साथ कपास के खेत में जाते समय बोरवेल में गिर गया था। जिला प्रशासन ने बच्चे को निकालने के लिये कल रात ही प्रयास शुरू कर दिये थे, लेकिन बच्चे को सुरक्षित नहीं निकाला जा सका। पुलिस ने बताया कि बच्चे की मौत पानी में डूबने की वजह से हुई है।
गौरतलब है कि गत सप्ताह राजस्थान के दौसा जिले में बोरवेल में तीन साल की ज्योति गिर गई थी जिसे जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन दल, सेना और ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं