विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2017

राजस्‍थान : हनुमानगढ़ में जीप और ट्रक में भीषण भिड़ंत, दो महिलाअों सहित 17 लोगों की मौत

राजस्‍थान : हनुमानगढ़ में जीप और ट्रक में भीषण भिड़ंत, दो महिलाअों सहित 17 लोगों की मौत
हनुमानगढ़: हनुमानगढ़ जिले में शुक्रवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं सहित 17 लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र में उस वक्‍त हुई, जब एक जीप और ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई.

पुलिस कंट्रोल रूम के मुताबिक, रावतसर-हनुमानगढ़ मेगा राजमार्ग पर हुए हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई.

मृतकों में से 11 की पहचान सुभाष (21), राजपाल (20), सुरेन्द्र (21), भीमसेन (24), जुलेखा (26), तुलसुम (10), इंद्रराज (35), मांगी लाल (21), फिरोजबानो (20), जुबेहक (35), और राजेन्द्र (45) के रूप में हुई है. पुलिस कंट्रोल रूम के अनुसार, शेष मृतकों की पहचान किए जाने के प्रयास जारी हैं. पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है. मृतकों के शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजस्‍थान, हुनमानगढ़, सड़क हादसा, हनुमानगढ़ टाउन, राजस्‍थान पुलिस, Rajasthan, Rajasthan Police, Hanumangarh, Road Accident, Hanumangarh Town
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com