विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2012

राज ठाकरे ने किया रिटेल में एफडीआई का समर्थन

राज ठाकरे ने किया रिटेल में एफडीआई का समर्थन
मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने सप्रंग सरकार द्वारा मल्टी ब्रांड रिटेल में एफडीआई की अनुमति देने का समर्थन किया है लेकिन, वह चाहते हैं कि महाराष्ट्र में ऐसे केंद्रों में बाहरी लोगों को नौकरी नहीं दी जाए।

ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि वह एफडीआई खुदरा विक्रेताओं से मराठी युवकों को नौकरी देने के लिए लिखेंगे। बाहरी लोगों को यहां पर नौकरी नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि खुदरा दुकानों में प्रवासी लोगों की नौकरी को राज्य बर्दाश्त नहीं करेगा।

उन्होंने कहा, 'देश के खुदरा क्षेत्रों में एफडीआई आना चाहिए और विचार-विमर्श के बाद मैंने यह निर्णय (समर्थन देने का) लिया है। मैं एफडीआई का पूरा समर्थन करता हूं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Raj Thackeray, FDI In Retail, Jobs To Maharastrians, राज ठाकरे, रिटेल में एफडीआई, महाराष्ट्रियन लोगों को नौकरी