रायपुर:
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक कार ने पांच लोगों को कुचल दिया, जिससे एक युवक की मौत हो गई तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात शहर के शास्त्री चौक इलाके में एक कार ने पांच लोगों को कुचल दिया, जिससे 28 वर्षीय बोध सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए, जिन्हें शहर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर की वीआईपी कालोनी में रहने वाला योगेश बेरीवाल अपने मित्र के साथ कार से बांबे मार्केट की ओर से अपने घर के लिए रवाना हुआ था। उसकी तेज रफ्तार कार ने बोध सिंह को टक्कर मार दी। इस घटना में बोध सिंह कार में ही फंस गया, लेकिन इसके बावजूद योगेश ने कार को नहीं रोका तथा चार अन्य लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी जब वहां मौजूद अन्य लोगों को हुई, तब पुलिस की मदद से योगेश को घटनास्थल से लगभग आधा किलोमीटर दूर शास्त्री चौक के पास रोका गया। इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने बोध सिंह को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रायपुर, हादसा, बेकाबू कार, मौत