विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2013

मॉनसून ने दी देश में दस्तक, केरल में हुई बारिश

मॉनसून ने दी देश में दस्तक, केरल में हुई बारिश
नई दिल्ली: दक्षिण-पश्चिम मानसून ने शनिवार को केरल में दस्तक दे दी। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि पिछले दो दिन से पूरे राज्य में बारिश होने की सूचना मिली है।

आईएमडी के महानिदेशक एलएस राठौड़ ने कहा, "दक्षिण पश्चिम मानसून शनिवार को केरल पहुंच गया।" उन्होंने कहा, "केरल में मानसून के लिए वृष्टि निगरानी केंद्रों ने पिछले 48 घंटों के दौरान अच्छी बारिश होने की जानकारी दी है।"

आईएमडी के मुताबिक मानसून केरल के संपूर्ण भागों, कनार्टक के कुछ तटीय इलाकों और दक्षिणी कर्नाटक के भीतरी भाग, तमिलनाडु के अधिकांश हिस्से और दक्षिण पश्चिम के कुछ और हिस्सों तथा बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य भाग पर छा गया है।

राठौड़ ने कहा, "मानसून के अगले 48 घंटों के दौरान मध्य अरब सागर और कर्नाटक, तमिलनाडु के शेष हिस्से, दक्षिणी आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों और बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों की ओर बढ़ने की अनुकूल स्थितियां बनी हुई हैं।"

आमतौर पर केरल में मानसून एक जून के आसपास पहुंचता है और उत्तर की ओर बढ़ता है। मध्य जुलाई तक यह पूरे देश को अपनी आगोश में ले लेता है। वर्ष 2012 में केरल में मानसून 5 जून को पहुंचा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल, मॉनसून, Monsoon, Rain, बारिश, वर्षा