सौर ऊर्जा से रोशन होंगे राजस्‍थान के दो और रेलवे स्‍टेशन

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...

नई दिल्‍ली:

दक्षिण-पश्चिम रेलवे के दो स्टेशन सौर ऊर्जा से जगमगाएंगे। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, ऊर्जा के लिए पर्यावरण के अनुकूल स्‍त्रोतों के उपयोग को बढ़ाने की एनडब्ल्यूआर की योजना के तहत राजस्थान के अबू रोड और भीलवाड़ा रेलवे स्टेशनों को सौर ऊर्जा संयंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।

रेलवे ने कहा कि इन दोनों स्टेशनों पर सौर संयंत्र स्थापित करने के लिए अजमेर संभाग ने कंटेनर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (सीओएनसीओआर) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

रेलवे ने कहा, "सौर परियोजना के लिए सीओएनसीओआर द्वारा सीएसआर (कॉर्पोरेट शोसल रिस्पांसबिलिटी) के तहत वित्त उपलब्ध कराया जाएगा और सौर संयंत्र अजमेर संभाग द्वारा स्थापित किए जाएंगे।"

समझौता ज्ञापन के तहत सीओएनसीओआर दोनों स्टेशनों पर 40 किलोवाट ऊर्जा के सौर संयंत्र स्थापित करने के लिए एक करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगा। अजमेर और उदयपुर स्टेशनों पर पहले से ही सौर संयंत्र स्थापित कर दिए गए हैं और कार्यरत हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों स्टेशनों पर इन संयंत्रों से 150,000 यूनिट बिजली पैदा होगी, जिससे रेलवे को हर साल 10 लाख रुपये की बचत होगी।