नई दिल्ली:
एसी फर्स्ट क्लास में अगर आपने रिजर्वेशन कराया है और आपका टिकट कन्फर्म नहीं है तो आप एसी सेकेंड क्लास में सफर कर सकते हैं। लोअर क्लास में जगह होने पर अब आपका टिकट कन्फर्म हो सकता है। एसी-2 और एसी 3 वाले भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
दैनिक भास्कर में छपी खबर के अनुसार, रेलवे 15 जुलाई से नई व्यवस्था के तहत आरक्षण फॉर्म में नया कॉलम जोड़ रहा है। इसमें यात्री इस बात की सहमति दे सकेगा कि चाही गई श्रेणी में रिजर्वेशन न होने पर उसे लोअर श्रेणी का कन्फर्म टिकट दे दिया जाए। शुरुआत में 100 ट्रेनों में इस व्यवस्था की शुरुआत की जाएगी।
इससे पूर्व भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में तत्काल टिकट की बुकिंग के नियम बदल दिए थे। एसी और स्लीपर के लिए तत्काल टिकट की बुकिंग की टाइमिंग अलग-अलग कर दी थी। एसी क्लास में तत्काल टिकट के लिए सुबह 10 बजे और नॉन-एसी क्लास के लिए सुबह 11 बजे से बुकिंग का समय रखा था।
दैनिक भास्कर में छपी खबर के अनुसार, रेलवे 15 जुलाई से नई व्यवस्था के तहत आरक्षण फॉर्म में नया कॉलम जोड़ रहा है। इसमें यात्री इस बात की सहमति दे सकेगा कि चाही गई श्रेणी में रिजर्वेशन न होने पर उसे लोअर श्रेणी का कन्फर्म टिकट दे दिया जाए। शुरुआत में 100 ट्रेनों में इस व्यवस्था की शुरुआत की जाएगी।
इससे पूर्व भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में तत्काल टिकट की बुकिंग के नियम बदल दिए थे। एसी और स्लीपर के लिए तत्काल टिकट की बुकिंग की टाइमिंग अलग-अलग कर दी थी। एसी क्लास में तत्काल टिकट के लिए सुबह 10 बजे और नॉन-एसी क्लास के लिए सुबह 11 बजे से बुकिंग का समय रखा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तत्काल बुकिंग, रेलवे बुकिंग, रेल टिकट, Tatkal Booking, Tatkal Ticket Booking, Tatkal Booking Timings, Rail Tatkal Booking