विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2016

रेलवे यूनियन एआईआरएफ ने 11 अप्रैल को देशव्‍यापी हड़ताल की धमकी दी

रेलवे यूनियन एआईआरएफ ने 11 अप्रैल को देशव्‍यापी हड़ताल की धमकी दी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: एक रेलवे यूनियन ने आज दावा किया कि ज्यादातर रेलवेकर्मी अपनी मांगों के लिए दबाव बनाने के लिए 11 अप्रैल से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल की दिशा में आगे बढने के समर्थन में हैं।

आल इंडिया रेलवेमैन्स फेडरेशन (एआईआरएफ) के महासचिव एस गोपाल मिश्रा ने कहा कि अगर सरकार कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं करती है तो रेलवेकर्मी सभी जोन और उत्पादन इकाइयों के महाप्रबंधकों को 11 अप्रैल को सुबह छह बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए 11 मार्च को हड़ताल नोटिस देंगे।

एआईआरएफ की मांग है कि नई पेंशन योजना और सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों की समीक्षा हो ओर रेलवे में रिक्त पदों पर भर्ती हों।

मिश्रा ने सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट पर कहा, 'न्यूनतम वेतन 18 हजार प्रति महीने से बढ़कर 26 हजार रूपये होनी चाहिए।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय रेल, रेलवे यूनियन, एआईआरएफ, सातवां वेतन आयोग, Indian Railway, Railway Union AIRF, 7th Pay Commission, Railway Employees
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com