विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2020

लॉकडाउन के बीच रेल परिचालन को लेकर फैलायी जा रही खबरों पर रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर कही ये बात...

रेल मंत्रालय के ट्वीट में लिखा गया है कि यह स्पष्ट किया जाता है कि  3 मई 2020 तक पूरे देश में सभी पैसेंजर ट्रेन सेवाएं पूरी तरह से रद्द रहेगी.

लॉकडाउन के बीच रेल परिचालन को लेकर फैलायी जा रही खबरों पर रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर कही ये बात...
3 मई तक नहीं चलेगी कोई यात्री ट्रेन
नई दिल्ली:

देश में कोरोना संकट को लेकर लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) जारी है. लॉकडाउन के पहले चरण की समाप्ति आज होनी थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए इसे तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया. पीएम मोदी (PM Modi) ने राष्ट्र के नाम संबोधन में इसकी घोषणा की. प्रधानमंत्री के घोषणा के बाद मुबंई के बांद्रा (Bandra) में भारी संख्या में प्रवासी मजदूर जमा हो गए थे. ये सभी मजदूर अपने घर लौटना चाह रहे थे. इस बीच कई जगहों पर इस बात की चर्चा होने लगी कि रेलवे की तरफ से ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. इस पूरे मामले पर रेल मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि रेलवे की तरफ से ऐसी कोई योजना नहीं है. रेल परिचालन 3 मई तक के लिए स्थगित रहेगी.

रेल मंत्रालय के ट्वीट में लिखा गया है कि यह स्पष्ट किया जाता है कि  3 मई 2020 तक पूरे देश में सभी पैसेंजर ट्रेन सेवाएं पूरी तरह से रद्द रहेगी यात्रियों के भीड़ को हटाने के लिए किसी भी तरह के स्पेशल ट्रेन चलाने की कोई योजना नहीं है. साथ ही लिखा गया है कि इससे जुड़े मामले में किसी भी तरह की गलत खबर को रोकने में हमारी मदद करें. 

गौरतलब है कि भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 10815 हो गई है.  पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1463 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 353 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1190 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. 

VIDEO:Lockdown update: 3 मई तक बंद रहेगी सभी रेल और मेट्रो सेवाएं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
लॉकडाउन के बीच रेल परिचालन को लेकर फैलायी जा रही खबरों पर रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर कही ये बात...
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com