
अब चलती ट्रेन में चढ़ने की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए रेलवे ने कमर कस ली है. मुम्बई के उपनगरीय ट्रेनों के गेट पर नीले रंग का एक खास संकेतक लगाया जा रहा है, जो गार्ड की स्टार्टिंग सर्किट से जुड़ा होगा और जब ट्रेन चलने लगेगी, तो यह चमकने लगेगा. यह इस बात का संकेत होगा कि यात्री चलती ट्रेन में न चढ़ें. फिलहाल एक ईएमयू कोच के गेट पर नीले रंग का प्रकाश संकेतक लगाया जा रहा है. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि, 'जब ट्रेन चलने लगेगी तो दृश्य संकेतक से प्लेटफार्म पर एक रेखा बन जाएगी जो यात्रियों को हादसों से बचने के लिए बिल्कुल आगे नहीं बढ़ने का संकेत होगा. इससे प्लेटफार्म पर एक प्रकाश रेखा बन जाएगी जो यात्रियों को किसी बाहरी वस्तु या विपरीत दिशा से आने वाली ट्रेनों की टक्कर के खतरों की चेतावनी देगी'.
चलती ट्रेन को पकड़ने को कोशिश कर रहा था यात्री, हाथ छूटा तो हुआ ऐसा, देखें VIDEO
आपको बता दें कि आए दिन चलती ट्रेन से गिरकर दुर्घटना की खबरें आती रहती हैं. मुंबई की लोकल ट्रेनों में अक्सर ऐसी शिकायते आती हैं. पिछले दिनों खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने चलती ट्रेनों से गिरकर बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने पर चिंता जताई थी. इसके बाद ही प्रयोग के तौर पर यह परियोजना आजमाने का फैसला किया गया. अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो ट्रेनों या वातानुकूलित ईएमयू, जहां इलेक्ट्रोनिक दरवाजे लगे होते हैं, गैर एसी ईएमयू डिब्बों में नीले रंग का संकेतक आजमाया जा रहा है, क्योंकि इन ट्रेनों में ऐसे दरवाजे लगाना अव्यावहारिक है. (इनपुट- भाषा से भी)
Video: ट्रेन से बाहर खिड़की पर लटका था शख्स, हाथ छूटते ही हुआ ऐसा खतरनाक हादसा
VIDEO : रोका जा सकता था हादसा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं