विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2011

हाथियों को रेल हादसे से बचाने के लिए नई नीति का ऐलान

नई दिल्ली: रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी ने रेल हादसे से हाथियों को बचाने के लिए एक नई नीति का ऐलान किया है। एलिफेन्ट कॉरिडॉर्स के ज़रिए एक जगह से दूसरी जगह जाने वाले हाथियों के झुंड अकसर रेलगाड़ियों की चपेट में आ जाते हैं लेकिन अब ऐसे हादसों को रोकने के लिए हर एलिफैन्ट कॉरिडॉर में लाइटिंग की पूरी व्यवस्था की जाएगी। वॉच टावर्स लगाए जाएंगे। इन इलाकों में ट्रेन चलने वाले पायलटों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही रेल मंत्री ने आदेश दिया है कि देहरादून के राजाजी पार्क में हाथियों को ट्रेनों से बचाने के लिए आईआईटी दिल्ली के छात्रों के एक पायलट प्रोजेक्ट की भी समीक्षा की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेलमंत्री, हाथी, नई नीति, दिनेश त्रिवेदी