विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2021

कश्मीर से कन्याकुमारी तक सबसे कम वक्त में साइकिल यात्रा का गिनीज रिकॉर्ड, आदिल की उपलब्धि

आदिल ने कहा कि वो विशेष तौर पर जम्मू-कश्मीर की केंद्रशासित प्रदेश की सरकार को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिसने नई बनिहाल-काजीगुंड सुरंग को उनके लिए विशेष तौर पर खुलवाया.

कश्मीर से कन्याकुमारी तक सबसे कम वक्त में साइकिल यात्रा का गिनीज रिकॉर्ड, आदिल की उपलब्धि
Guinness Book of World Record के लिए आदिल की उपलब्धि
नई दिल्ली:

साइकिलिस्ट आदिल तेली ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक सबसे तेज साइकिल यात्रा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आदिल का दावा है कि उन्होंने 22 मार्च को यह यात्रा शुरू की थी और सात सितंबर को मंजिल को 6 माह से भी कम समय में छू लिया. आदिल का कहना है कि उसने साइकिल यात्रा शुरू करने के पहले अमृतसर में 6 माह की ट्रेनिंग ली थी, जिससे उसे बड़ा फायदा हुआ. हालांकि उसने साफ कहा है कि उसका मकसद सिर्फ रिकॉर्ड कायम करना नहीं था.

आदिल ने कहा कि वो विशेष तौर पर जम्मू-कश्मीर की केंद्रशासित प्रदेश की सरकार को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिसने नई बनिहाल-काजीगुंड सुरंग को उनके लिए विशेष तौर पर खुलवाया. उनका कहना है कि रास्ते में बहुत सारी मुश्किलें आईं, लेकिन रिकॉर्ड तोड़ने से पहले वो रुके नहीं. आदिल 

हालांकि अभी तक आदिल के रिकॉर्ड पर गिनीज बुक की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. गिनीज के आधिकारिक बयान के जरिये ही उनके नए रिकॉर्ड पर मुहर लगेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com