विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2020

तमिल फिल्म फाइनेंसर के ठिकाने पर छापेमारी में 25 करोड़ रुपए बरामद, कल एक्टर विजय से हुई थी पूछताछ

तमिल फिल्म फाइनेंसर के पास से कथित तौर पर टैक्स चोरी की छापेमारी में 25 करोड़ रुपए मिले. इस छापेमारी के बाद साउथ इंडिया के मशहूर एक्टर विजय से बुधवार को पूछताछ हुई.

तमिल फिल्म फाइनेंसर के ठिकाने पर छापेमारी में 25 करोड़ रुपए बरामद, कल एक्टर विजय से हुई थी पूछताछ
मशहूर एक्टर विजय- फाइल फोटो
चेन्नई:

तमिल फिल्म फाइनेंसर के पास से कथित तौर पर टैक्स चोरी की छापेमारी में 25 करोड़ रुपए मिले. इस छापेमारी के बाद साउथ इंडिया के मशहूर एक्टर विजय से बुधवार को पूछताछ हुई.

तमिल फिल्म फाइनेंसर के पास से आयकर विभाग को कथित तौर पर टैक्स चोरी की छापेमारी में 25 करोड़ रुपए मिले. इस छापेमारी के बाद साउथ इंडियन मशहूर एक्टर विजय से बुधवार को पूछताछ हुई थी. आयकर अधिकारियों ने मदुरै में एजीएस सिनेमा और फिल्म फाइनेंसर अंबु चेलियन की संपत्तियों की तलाशी ली और इस बारे में विजय से कथित कर चोरी के मामले में पूछताछ की. अधिकारियों का दावा है कि उनकी जांच से अंबु चेलियन और विजय के बीच बेहिसाब लेनदेन का पता चला है. विजय से आज भी पूछताछ की जाएगी.

एजीएस सिनेमा ने पिछले साल विजय-स्टारर सुपरहिट बिगिल का प्रोड्यूस किया था. तमिलनाडु में भाजपा ने जीएसटी और नोटबंदी के महत्वपूर्ण के रूप में देखे जाने वाले डायलॉग्स के लिए अक्टूबर 2017 में रिलीज़ हुई फिल्म 'मर्सल' का विरोध किया था. BJP ने 'मर्सल' फिल्म में कट लगाने की मांग की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कुछ डायलॉग जीएसटी और केंद्र के डिजिटल इंडिया अभियान के बारे में "असत्य" दर्शाते हैं.

जीएसटी लागू होने के बाद, तमिलनाडु में करीब 1000 सिनेमा हॉल जीएसटी के अलावा लोकल बॉडी टैक्स लगाने के विरोध में दिनों तक बंद रहे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com