विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2012

कांडा के घर और दफ्तरों पर पड़े छापे

कांडा के घर और दफ्तरों पर पड़े छापे
नई दिल्ली: गीतिका शर्मा सुसाइड मामले में आरोपी और हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा पर शिकंजा कसता जा रहा है।

दिल्ली पुलिस की टीम के बाद शनिवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की तीन सदस्यीय टीम भी गोपाल कांडा के गुडगांव स्थित एमडीएलआर ऑफिस पहुंची|

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या शमीना शफीक के नेतृत्व में पहुंची इस टीम ने एमडीएलआर ऑफिस में कम्पनी के लीगल एडवाइजर अंकित अहलूवालिया और एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी के साथ लगभग ढाई घंटे तक पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया|

जिस वक्त महिला आयोग की टीम वहां पहुंची उस समय ऑफिस में ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे। बताया जाता है कि अंकित अहलूवालिया गोपाल कांडा का बेहद करीबी है और उन्होंने गीतिका शर्मा और गोपाल कांडा के आपसी रिश्तों के बारे में काफी अहम जानकारी महिला आयोग की टीम को दी है| हालांकि महिला आयोग की टीम ने मीडिया के सामने पूछताछ में मिली जानकारी का खुलासा नहीं किया लेकिन उन्होंने कहा कि वे अभी कुछ और लोगों से पूछताछ करेंगी और उसके बाद अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Gopa Kanda, गोपाल कांडा, घर और दफ्तरों पर छापे, गीतिका शर्मा, Geetika Sharma
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com