विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2015

मध्‍य प्रदेश में प्रोफेसर के घर छापा, 3 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा

मध्‍य प्रदेश में प्रोफेसर के घर छापा, 3 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मेनिट) के सहायक प्रोफेसर ऋषि कुमार सिंह के आवास पर लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को दबिश दी, जिसमें तीन करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ।

लोकायुक्त के उपाधीक्षक (डीएसपी) उमेश तिवारी ने बताया कि मेनिट परिसर में रहने वाले सहायक प्रोफेसर सिंह के पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत आई थी, उसी के आधार पर गुरुवार को दबिश दी गई।

तिवारी ने आगे बताया कि सिंह के निवास पर दी गई दबिश में मिले दस्तावेजों से पता चला है कि उनके तीन आवास, एक दुकान, दो फार्म हाउस और तीन लग्जरी गाड़ि‍यां (ऑडी, होंडा सिटी) हैं। सिंह की पत्नी का एक शिक्षण कोचिंग संस्थान है। बरामद दस्तावेजों के आधार पर यह संपत्ति तीन करोड़ रुपये से अधिक की बताई जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्‍य प्रदेश, प्रोफेसर के घर छापा, 3 करोड़ की संपत्ति, मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, Madhya Pradesh, Raid At Professor Residence, Assets Worth Rs 3 Crore, Disproportionate Assets, आय से अधिक संपत्ति