यह ख़बर 07 नवंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

राहुल, उमर ने दिए नेशनल कान्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन जारी रहने के संकेत

नई दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को संकेत दिया कि उनकी पार्टियों के बीच गठबंधन 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद भी जारी रहेगा।

राहुल ने श्रीनगर से 15 किलोमीटर दूर यहां एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘मैं उमर का समर्थक हूं। मैं उमर का मित्र हूं। निश्चित तौर पर यहां पर हमारी गठबंधन सरकार है।’

कांग्रेस नेता राहुल ने यह बात इस सवाल के उत्तर में कही कि क्या वह अगले वर्ष के चुनाव में उमर के लिए प्रचार करेंगे। इसी सवाल के उत्तर में उमर ने कहा कि उन्हें संप्रग के साथ संबंध तोड़ने का कोई कारण नहीं दिखता।

उमर ने कहा, ‘हम संप्रग के प्रतिबद्ध साझेदार हैं और हमारे संप्रग के साथ अच्छे संबंध हैं। हमें कोई कारण नहीं दिखता कि इसमें परिवर्तन होना चाहिए। यह बहुत ही सामान्य बात है।’

उन्होंने यद्यपि कहा कि इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय नेशनल कान्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला द्वारा सहयोगी साझेदारों से सलाह मशविरे के बाद किया जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उमर ने कहा, ‘इस पर (गठबंधन) मुझे निर्णय नहीं करना है। मैं नेशनल कान्फ्रेंस का अध्यक्ष नहीं हूं और ना ही मैं कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष हूं। यह निर्णय नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष पर निर्भर है, लेकिन निश्चित तौर पर यह ऐसा निर्णय नहीं है जो वह स्वयं करेंगे। यह एक ऐसा निर्णय है जो वह सहयोगियों के साथ सलाह मशविरे से करेंगे।’