विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2018

विपक्षी पार्टियों के साथ राष्ट्रपति से मिले राहुल, बोले- जज लोया की मौत संदिग्ध, SIT से हो जांच

शुक्रवार को राहुल गांधी ने अन्य सांसदों के साथ इस मामले पर राष्ट्रपति से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा.

विपक्षी पार्टियों के साथ राष्ट्रपति से मिले राहुल, बोले- जज लोया की मौत संदिग्ध, SIT से हो जांच
पत्रकारों से बातचीत करते राहुल गांधी, साथ में कपिल सिब्बल और अन्य सांसद
नई दिल्ली: जज लोया की मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट में भले ही पहुंच गया है, मगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस मामले की जांच सीबीआई से नहीं चाहते हैं, बल्कि स्वतंत्र जांच चाहते हैं. शुक्रवार को राहुल गांधी ने अन्य सांसदों के साथ इस मामले पर राष्ट्रपति से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जज लोया और अन्य दो की मौत से लोकसभा और राज्यसभा के सांसद चिंतित हैं और सभी इसकी स्वतंत्र जांच चाहते हैं और इसके लिए एसआईटी का गठन किया जाए. 

यह भी पढ़ें - जज लोया मामला: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने की SIT जांच की मांग

जज लोया के मामले पर राहुल गांधी समेत विपक्षी पार्टियों के प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिले. इसके बाद राहुल ने कहा कि जज लोया की मौत संदिग्ध हालात में हुई है. अगर इस मामले की जांज सही से होती है तो यह उनके और उनके परिवार के लिए बड़ी बात होगी. 

राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि 15 पार्टियों के 114 सांसद राष्ट्रपति से मिले और मोमेरेंडम पर हस्ताक्षर किया. उन्होंने कहा कि जज लोया की मौत संदिग्ध है. इतना ही नहीं, दो अन्य जजों की मौत भी संदिग्ध है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति से मुलाकात उनकी सकारात्मक रही और उन्होंने सकारात्मक जवाब भी दिये. 

यह भी पढ़ें - जज लोया की मौत मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस चंद्रचूड़ और दुष्यन्त दवे के बीच तीखी बहस

उन्होंने कहा कि हम इस मामले पर स्वतंत्तर इकाई द्वारा उचित चांज कराना चाहते हैं ताकि परिणाम सबके सामने सही से आ सके. बता दें कि जज लोया की मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की बेंच के पास है और इस पर अभी लगातार सुनवाई जारी है. 

VIDEO: जज लोया मामले में अब CJI करेंगे फैसला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com