विज्ञापन
This Article is From May 02, 2022

विश्व में सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था को 8 साल में बर्बाद करने की केस स्टडी बना भारत : राहुल गांधी का तीखा तंज

राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, "बिजली संकट, नौकरियों का संकट, किसान संकट, मुद्रास्फीति संकट.... पीएम मोदी का 8 साल का कुशासन इस बात का एक केस स्टडी है कि दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक को कैसे बर्बाद किया जाए."

विश्व में सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था को 8 साल में बर्बाद करने की केस स्टडी बना भारत : राहुल गांधी का तीखा तंज
राहुल गांधी ने बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, ऊर्जा संकट पर मोदी सरकार की आलोचना की है.
नई दिल्ली:

देश में कोयला संकट (Coal Crisis) के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने बेरोजगारी, ऊर्जा संकट, किसान संकट और महंगाई को देश की बड़ी और खतरनाक समस्या बताते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि भारत मोदी सरकार के तहत पिछले आठ सालों में दुनिया के सबसे तेज गति से बढ़ रही अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का एक केस स्टडी बन गया है.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, "बिजली संकट, नौकरियों का संकट, किसान संकट, मुद्रास्फीति संकट.... पीएम मोदी का 8 साल का कुशासन इस बात का एक केस स्टडी है कि दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक को कैसे बर्बाद किया जाए."

बता दें कि अप्रैल महीने में भारत में बेरोजगारी दर बढ़कर हुई 7.63 फीसदी हो गई है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के आंकड़ों के मुताबिक भारत की बेरोजगारी दर जो मार्च में 7.60% थी, बढ़कर अप्रैल महीने में बढ़कर 7.83% हो गई है,.रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अप्रैल में शहरी बेरोजगारी दर बढ़कर 9.22% हो गई, जो पिछले महीने 8.28% थी, जबकि ग्रामीण बेरोजगारी दर 7.29% से घटकर 7.18% हो गई है.

अप्रैल में बढ़ी बेरोज़गारी, भारत में 7.83 फीसदी हुई बेरोज़गारी दर : रिपोर्ट

देश में ऊर्जा संकट भी बरकरार है. कई बिजली संयंत्रों में कोयले की कमी है. इस वजह से कई राज्यों में बिजली का संकट गहराया हुआ है. देश में महंगाई भी चरम पर है. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2355 पर पहुंच चुकी है, जबकि खाने-पीने के सामान बहुत महंगे हो चुके हैं. फल और सब्जियों के भाव भी आसमान छू रहे हैं.

वीडियो: LPG के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी, जानें क्या है नया रेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com