कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी (Narendra Modi) पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने (Rahul Gandhi) नागरिकता कानून (Citizenship Act) को लेकर पार्टी द्वारा बुलाई गई बैठक के खत्म होने के बाद कहा कि आज देश में किसान और छात्र केंद्र सरकार से बेहद गुस्सा हैं. इनके गुस्से की मुख्य वजह है बेरोजगारी और महंगाई. राहुल गांधी ने कहा कि देश की मौजूदा सरकार हर मौर्चे पर फेल साबित हो चुकी है. उन्होंने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप देश के किसी भी विश्वविद्यालय में जाकर वहां के छात्रों को बताएं कि आखिर आपने उनके लिए किया क्या है. वह छात्रों को बताएं कि आखिर आज देश की अर्थव्यवस्था की यह हालत क्यों है? देश में इतनी बेरोजगारी क्यों है? और यूनिवर्सिटी के अंदर छात्रों पर पुलिस से लाठियां क्यों चलवा रहे हैं.
Leaders from 20 like minded parties met in Delhi today to take stock of the political situation in the country and to evolve a common plan of action to effectively oppose the anti people policies of the Modi Govt.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 13, 2020
Here's a short video excerpt of my statement after the meeting. pic.twitter.com/LNnzABTafe
बता दें कि यह कोई पहला मौका जब राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा हो. इससे पहले दिल्ली के राजघाट पर कांग्रेस ने नागरिकता कानून (Citizenship Act) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने PM मोदी (Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah) पर जमकर हमला बोला था. राहुल गांधी ने पीएम मोदी से कई मुद्दों पर सवाल किए. राहुल ने कहा था कि देश के दुश्मनों ने पूरी कोशिश की कि इस देश की उन्नति को खत्म किया जाए, देश को दुश्मनों ने पूरी कोशिश की देश की अर्थव्यवस्था को खत्म किया जाए, लेकिन जो काम वे नहीं कर सके, उसकी कोशिश नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि जो काम आज तक देश के दुश्मन नहीं कर पाए, वो नरेंद्र मोदी पूरी ताकत के साथ कर रहे हैं.
क्या मोदी और शाह में सामंजस्य नहीं या दोनों देश को बेवकूफ बना रहे हैं: कांग्रेस
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि आप कांग्रेस पार्टी से नहीं लड़ रहे हो. यह देश की आवाज है और आप देश की आवाज के खिलाफ खड़े हो. आप देश की आवाज से लड़ रहे हो. मैं आपको और आपके दोस्त अमित शाह को बताना चाहता हूं कि आप इस आवाज को दबाने की कोशिश करोगे तो भारत की आवाज आपको जवाब देगी. पीएम मोदी के एक बयान का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश के लोग कपड़ों से आपको पहचानते हैं. आप दो करोड़ का सूट पहनते हैं. देश की जनता ये जानती है. उन्होंने कहा कि आप देश के युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रहे हो. आप बाहर आइए और युवाओं को बताइये कि आपने युवाओं को रोजगार क्यों नहीं दिया?
NRC वाले बयान पर विपक्ष ने PM मोदी को घेरा, कहा- अपने ही गृह मंत्री को गलत साबित कर रहे हैं
कांग्रेस नेता ने कहा था कि हमारे दुश्मन जो नहीं कर सके, वह अब नरेंद्र मोदी हमारी तरक्की रोकने के लिए कर रहे हैं. पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब आप हिन्दुस्तान के करोड़ों युवाओं का रोजगाह छीनते हैं, नोटबंदी करते हैं तब आप देश की आवाज को शांत करने की कोशिश करते हैं. गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि आपके मित्र अमित शाह को बताना चाहता हूं कि ये आवाज कांग्रेस की आवाज नहीं, ये भारत माता की आवाज है.
राहुल गांधी ने कहा था कि नरेंद्र मोदी अगर आप छात्रों को, प्रेस वालों और ज्यूडिशरी पर दवाब डालने की कोशिश करोगे तो भारत माता आपको जवाब देंगी. उन्होंने कहा कि सभी समझ रहे हैं मोदी जी को सिर्फ नफरत फैलाने आती है. इस देश की जनता भारत मां की आवाज इस देश पर आक्रमण करने नहीं देगी. आपको इस देश को बांटने नहीं देगी. यह संविधान सभी धर्म के लोगों ने मिलकर बनाया था. सभी धर्मों के लोगों की आवाज इस संविधान में है. आप इस संविधान पर हमला नहीं कर सकते हैं.
मुस्लिम देशों से मिल रहे समर्थन के कारण कांग्रेस और उसके सहयोगी परेशान : पीएम मोदी
राहुल गांधी ने कहा था कि नरेंद्र मोदी एक काम में नंबर वन हैं. हिंदुस्तान को कैसे बांटा जाए ये आपको सिखाया गया और आप इसमें नंबर वन हो. राहुल गांधी ने गिरती हुई विकास दर पर कहा कि कहां 9 फीसदी विकास दर हुआ करती थी आज 4 फीसदी है. आपने इस देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर रहे हो. राहुल गांधी ने कहा कि इस देश की आवाज, सबकी आवाज इस संविधान में है. आप इसको नहीं दबा सकते
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं