विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2012

राहुल गांधी ने सुब्रह्मण्यम स्वामी पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी

राहुल गांधी ने सुब्रह्मण्यम स्वामी पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी
नई दिल्ली: राहुल गांधी ने जनता पार्टी के प्रमुख सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ ‘सभी कानूनी कार्रवाई’ करने की धमकी दी है। स्वामी ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन करने वाली कंपनी के अधिग्रहण को लेकर सवाल उठाए थे और उनको एवं सोनिया गांधी पर निशाना साधा था। उन्होंने आरोप लगाए कि कम्पनी को कांग्रेस ने 90 करोड़ से ज्यादा का ऋण दिया।

राहुल गांधी के कार्यालय ने स्वामी को भेजे संदेश में कहा, ‘‘1 नवम्बर की दोपहर को आपके संवाददाता सम्मेलन की ओर हमारा ध्यान गया है। आपके द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह गलत, निराधार और मानहानिपूर्ण है।’’ इसने कहा, ‘‘आपका संवाददाता सम्मेलन जिन कारणों से बुलाया गया है, उसे कोई भी आसानी से समझ सकता है।’’

इसमें कहा गया, ‘‘आपके तथाकथित संवाददाता सम्मेलन में घोटालों को लेकर जो आरोप लगाए गए उसके खिलाफ सभी कानूनी कार्रवाई करने को हम प्रतिबद्ध हैं। आपको सूचित करते हैं कि आपके संवाददाता सम्मेलन के मकसद एवं गैरजिम्मेदाराना विषयवस्तु के खिलाफ हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Subhramanyam Swami, National Herald, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Corruption Charges, सुब्रह्मण्यम स्वामी, नेश्नल हेराल्ड, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, भ्रष्टाचार के आरोप