
गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के बाद दिल्ली बॉर्डरों (Delhi-Uttar Pradesh border )पर आंदोलन कर रहे किसानों पर पुलिस सड़क खालीकरने का दबाव बना रही है. इसी के चलते बिजली-पानी और टॉयलेट की सुविधाएं बंद कर दी गई है. इस पूरे मामले पर राहुल गांधी ने एक बार फिर सरकारको घेरा है. उन्होंने ट्वीट किया है कि PM हमारे किसान-मज़दूर पर वार करके भारत को कमज़ोर कर रहे हैं. फ़ायदा सिर्फ़ देश-विरोधी ताक़तों का होगा. इससे पहले भी राहुल गांधी ने ट्वीट करके मोदी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था को कमजोर कैसे करते हैं, ये सीखना हो तो कोई मोदी सरकार से सीखे.
PM हमारे किसान-मज़दूर पर वार करके भारत को कमज़ोर कर रहे हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 29, 2021
फ़ायदा सिर्फ़ देश-विरोधी ताक़तों का होगा।
गौरतलब है कि गाजीपुर (Ghazipur) में दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर उस समय तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई जब कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के लिए डटे किसानों से विरोध प्रदर्शन खत्म करने और रास्ता खाली करने को कहा गया. उधर किसानों ने इससे इनकार कर दिया, किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने ऐलान किया वे गोलियां का सामना करने के लिए तैयार हैं. वहीं आज आप नेता मनीष सिसोदिया और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन आज क्रमश: गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर जाने वाले हैं.
बता दें कि 26 जनवरी की घटना के बाद से कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन को लेकर अस्थिरता फैली हुई है. गणतंत्र दिवस के दिन किसानों का ट्रैक्टर मार्च बेकाबू हो गया था, जिसके बाद आईटीओ, लालकिला और नांगलोई समेत दिल्ली के कई इलाकों में जमकर बवाल मचा. इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने 44 किसान नेताओं के खिलाफ LOC जारी किया गया है. ये देश छोड़कर नहीं जा सकते. पुलिस जल्द ही नेताओं को पूछताछ के लिए बुला सकती है.गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा में 350 से ज्यादा पुलिसवाले घायल हुए थे, जिनसे गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह ने खुद मुलाकात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं