विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2018

PM मोदी के गृहराज्य से राहुल गांधी फूकेंगे 2019 लोकसभा चुनाव का बिगुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान पीएम नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात से करेंगे.

PM मोदी के गृहराज्य से राहुल गांधी फूकेंगे 2019 लोकसभा चुनाव का बिगुल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
अहमदाबाद: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान पीएम नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात से करेंगे. राहुल गुजरात में जल्द चुनावी अभियान का आगाज करेंगे. गुजरात में 77 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. राहुल गांधी का यह अभियान 11 और 15 जुलाई को राज्य के दौरे के साथ ही शुरू हो जाएगा. राहुल गांधी ने पिछले साल 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में काफी यात्राएं की थीं और चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन में सुधार के साथ 77 सीटें हासिल होने का श्रेय उनकी इन्हीं यात्राओं को दिया गया था. 

यह भी पढ़ें: स्विस बैंकों में भारतीयों के पैसे बढ़ने पर राहुल ने पीएम मोदी पर किया तंज

कांग्रेस को 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में 2012 में सिर्फ 54 सीटें मिली थीं जो 2017 में बढ़कर 77 सीटें हो गईं. गुजरात विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान उन्होंने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और उसके नेतृत्व पर निशाना साधने में आक्रमक रवैया अपनाया था. राहुल गांधी सौराष्ट्र के जूनागढ़, राजकोट और भावनगर जिलों का दौरा करेंगे. इन इलाकों में कांग्रेस ने दो दशक बाद बेहतर प्रदर्शन किया और पिछले विधानसभा चुनाव में ज्यादातर सीटें कांग्रेस को इन्हीं इलाकों में मिलीं. 

VIDEO: मुकाबला : क्या कांग्रेस को गठबंधन बनाने के लिए कम सीटों पर लड़ना होगा?
पार्टी सूत्रों ने बताया कि वह राज्य में पार्टी के नेताओं के साथ लंबी बैठकें कर उनसे विचार-विमर्श करेंगे. राहुल गांधी दिसंबर तक राज्य के तीन से चार दौरे कर सकते हैं. वह यहां लोगों से दोबार संपर्क स्थापित करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com