मां सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी. (फाइल फोटो)
पणजी:
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए गोवा पहुंच गए हैं. पार्टी के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि नव नियुक्त पार्टी अध्यक्ष शनिवार देर रात गोवा पहुंचे और अगले कुछ दिनों तक उनके यहीं रहने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें : बेटे राहुल को कांग्रेस की कमान सौंपने के बाद साइकिल चलाकर छुट्टियां मना रही हैं सोनिया गांधी
VIDEO : वो तोड़ते हैं, हम जोड़ते हैं: राहुल गांधी
दिवंगत कांग्रेस नेता विलासराव देशमुख के बेटे और अभिनेता रितेश देशमुख ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पांच सितारा रिजॉर्ट में सोनिया गांधी की साइकिल चलाते हुए तस्वीर साझा की थी, जो वायरल हुई थी.
यह भी पढ़ें : बेटे राहुल को कांग्रेस की कमान सौंपने के बाद साइकिल चलाकर छुट्टियां मना रही हैं सोनिया गांधी
अधिकारी ने कहा, 'राहुल गांधी एक निजी उड़ान से पहुंचे. वह दक्षिण गोवा के तटीय गांव वरका में मां के पास लीला गोवा पहुंचे. यहां वे एक-साथ नए साल का जश्न मनाएंगे.' चूंकि यह यात्रा निजी है, इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष की इस दौरान किसी भी पार्टी अधिकारी से मुलाकात की संभावना नहीं है. सोनिया गांधी 27 दिसंबर को गोवा पहुंची थीं.Some pictures make you happy... this is one of them.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) December 28, 2017
Wishing Sonia ji happiness and best of health. pic.twitter.com/SSITMjOnCD
VIDEO : वो तोड़ते हैं, हम जोड़ते हैं: राहुल गांधी
दिवंगत कांग्रेस नेता विलासराव देशमुख के बेटे और अभिनेता रितेश देशमुख ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पांच सितारा रिजॉर्ट में सोनिया गांधी की साइकिल चलाते हुए तस्वीर साझा की थी, जो वायरल हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं