विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2018

जर्मनी में बोले राहुल गांधी: देश को बांटने और नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं BJP और RSS के लोग

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि इनके लोग देश को बांटने और नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं.

जर्मनी में बोले राहुल गांधी: देश को बांटने और नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं BJP और RSS के लोग
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि इनके लोग देश को बांटने और नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस भारत के लोगों को जोड़ने का काम करती है. वह गुरुवार की रात जर्मनी की राजधानी बर्लिन में भारतीय प्रवासियों को संबोधित कर रहे थे. इसका आयोजन ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ ने किया था.

उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लंबे भाषण दिए जा रहे हैं और नफरत पैदा की जा रही हैं, लेकिन किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं और नौजवान अपने लिए बेहतर भविष्य नहीं देख पा रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा, ‘कांग्रेस का मतलब हिेंदुस्तान के लोगों को आपस में जोड़ना है. यह सोच आप सभी लोगों में है. अगर आपके अंदर यह सोच नहीं होती तो आप जर्मनी में आकर सफलता कभी हासिल नहीं कर सकते थे.’ 

जर्मनी में राहुल के भाषण पर बीजेपी का हमला: कांग्रेस में कोई हिंदुस्तान-हिंदुस्तान करने वाला है कि नहीं...

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि लोगों को जोड़ने और साथ लेकर चलने की सोच उन्हें गुरुनानक से मिली है. उन्होंने कहा, ‘हमारी ताकत विविधिता में एकता है. हिेंदुस्तान का दर्शन यही है कि कमजोर व्यक्ति की सुनी जाए और उसकी मदद की जाए.’ राहुल ने कहा, ‘कांग्रेस सभी लोगों की पार्टी है, वह हर व्यक्ति के लिए काम करती है और हमारा काम विविधता में एकता पैदा करने का है. आज, भारत में सरकार दूसरे ढंग से काम कर रही है.’    

उन्होंने आरोप लगाया, ‘भाजपा-आरएसएस हमारे अपने लोगों को बांट रहे हैं. वे हमारे देश में नफरत पैदा कर रहे हैं. हमारा काम लोगों को साथ लाना और देश को आगे की ओर ले जाना है। हमने दिखाया है कि यह कैसे किया जा सकता है.’    कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘हमारी प्रतिस्पर्धा चीन से है कि रोजगार इधर रहेगा या उधर जाएगा. चीन की सरकार 24 घंटे में 50 हजार लोगों को नौकरी देती है, जबकि भारत की सरकार इतने समय में सिर्फ 450 लोगों को नौकरी देती है. 

जर्मनी में बोले राहुल गांधी: मेरे पिता के हत्यारे लिट्टे प्रमुख प्रभाकरण की मौत से मुझे और प्रियंका को खुशी नहीं हुई

उन्होंने कहा, ‘आप कभी नहीं सुनेंगे कि भारत का कोई व्यक्ति विदेश जाकर नफरत फैलाता है। यह भारत की संस्कृति है.’ राहुल ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि भारत आगे बढ़े और आप यह कभी नहीं सुनें कि किसी भारतीय ने नफरत या क्रोध पैदा किया हो.’    उन्होंने दर्शकों में मौजूद पंजाबी मूल के लोगों से मुखातिब होते हुए कहा ‘जब जरूरत पड़ी तो आप हमारे साथ खड़े हुए और पंजाब में हमें जिताया...पंजाब में हमारी भी सरकार और आपकी भी सरकार है. आपके लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com