विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2014

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का पार्टी महासचिवों को संदेश, हार की जिम्मेदारी तय होगी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का पार्टी महासचिवों को संदेश, हार की जिम्मेदारी तय होगी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
नई दिल्ली:

कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी महासचिवों को आदेश दिया है कि अगले दो महीने वह सभी अपने अपने राज्यों का दौरा करें और वहां की समस्याओं को पहचाने। पार्टी को मजबूत और पार्टी के ढांचे में सुधार लाने की नीयत से यह कदम उठाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि जैसे ही पार्टी महासचिव अपने-अपने दौरे पूरे कर रिपोर्ट तैयार कर लेंगे तब एआईसीसी की बैठक में इन मुद्दों को रखा जाएगा और आगे की रणनीति की तय की जाएगी।

सूत्र बता रहे हैं कि राहुल गांधी ने अपने पार्टी महासचिवों को साफ कर दिया है कि अब पार्टी की हार की जिम्मेदारी तय की जाएगी और महासचिव सबसे पहले उत्तरदायी होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष, पार्टी महासचिव, एआईसीसी बैठक, कांग्रेस की हार, Rahul Gandhi, Congress Vice President, Party General Secretaries, AICC Meeting, Congress Debacle
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com