केंद्र सरकार सिर्फ टैक्स कमाने के लिए जनता को महंगाई की दलदल में धकेल रही : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि महंगाई एक अभिशाप है. केंद्र सरकार सिर्फ़ टैक्स कमाने के लिए जनता को महंगाई के दलदल में धकेलती जा रही है. देश के विनाश के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ उठाइए.

केंद्र सरकार सिर्फ टैक्स कमाने के लिए जनता को महंगाई की दलदल में धकेल रही : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरा

कांग्रेस ने पेट्रोल - डीजल , रसोई गैस और कुछ अन्य खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ शुक्रवार को सोशल मीडिया अभियान शुरू किया. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोगों से ‘ स्पीकअप अंगेस्ट प्राइज राइज ' अभियान से जुड़कर महंगाई के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की.

उन्होंने ट्वीट किया , ‘‘ महंगाई एक अभिशाप है. केंद्र सरकार सिर्फ़ टैक्स कमाने के लिए जनता को महंगाई के दलदल में धकेलती जा रही है. देश के विनाश के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ उठाइए.''

आईटी रेड पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, लिखा- 'खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आरोप लगाया, ‘‘मोदी सरकार की ओर से उठाए गए हर कदम से आम लोगों की जेब खाली हुई है. देश के लोग इसे सहन नहीं करेंगे और अपनी आवाज उठाएंगे.''कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने भी इस अभियान के तहत सरकार पर निशाना साधा.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)